Categories
Daily Update

ढाई आखर प्रेम राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा: उत्तर प्रदेश पड़ाव का आखिरी दिन उरई नगर के लिए रहा यादगार

|| उत्तर प्रदेश पड़ाव का छठां और अंतिम दिवस – 23 नवंबर 2023 ||
  • आचार्य नरेंद्र देव और गांधी इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं में दिखा अद्भुत उत्साह
  • अनमोल एहसासों की यादों को सहेजे विदा हुए ढाई आखर प्रेम जत्थे के पद यात्री
  • जन्म शताब्दी वर्ष पर नगर की दो महान शख्सियतों स्वर्गीय श्री धनीराम वर्मा एडवोकेट और मशहूर शायर बख्तियार मशरिकी को किया याद
  • उरई नगर क्षेत्र अर्न्तगत स्कूलों और विद्यालय के लगभग 2500 छात्र – छात्राओं से हुआ संवाद

राष्ट्रीय इप्टा के आवाहन पर देशव्यापी निकाली जा रही ढाई आखर प्रेम राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा के उत्तर प्रदेश पड़ाव के अंतर्गत जनपद के विभिन्न शहरी और ग्रामीण अंचलों का भ्रमण करने के उपरांत अपने छठें एवं समापन दिवस पर आज आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, श्री गांधी इंटर कॉलेज और सुमन शिक्षण नि:शुल्क फाउंडेशन में बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जहां एक ओर नगर के लिए एक यादगार एहसास छोड़ दिया वहीं यात्रा का मूल संदेश प्रेम, भाईचारा और राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने की मंशा पर भी जत्थे ने जनमानस को वैचारिक और हृदय धरातल तक प्रभावित किया।

जनपद के पश्चिमी सीमावर्ती कोंच तहसील के ग्राम महेशपुरा में विश्व प्रसिद्ध विद्वान एवं भाषाविद राहुल सांकृत्यायन की संस्कृत शिक्षा स्थली पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत यात्रा ने इप्टा उरई के उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार के आवास पर रात्रि भोजन एवं विश्राम किया। 23 नवंबर की सुबह इप्टा राष्ट्रीय समिति के सदस्य राज पप्पन एवं उनकी धर्मपत्नी व प्रांतीय उप महासचिव डॉ स्वाति राज द्वारा स्वल्पाहार कराने के उपरांत जत्थे के सभी साथी नगर में यात्रा के लिए गामज़न हुए। सर्वप्रथम श्री गांधी इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच राष्ट्रीय एकता और प्रेम-सद्भाव को समाज की पहली आवश्यकता जताते हुए विचार साझा किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के नाचा गम्मत कलाकार निसार अली, आलोक बेरिया और देवनारायण साहू द्वारा खूबसूरत “ढाई आखर प्रेम” नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया तदोपरांत लखनऊ इप्टा की टीम ने “गिरगिट” नाटक का मंचन कर उपस्थित छात्र-छात्राओं और बुद्धिजीवियों के मस्तिष्क पटल पर अपनी छाप छोड़ दी।

इस अवसर पर श्री गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार झा, अमृतलाल नागर, शैलेश कुमार, अशोक कुमार सिंह, जितेंद्र वर्मा, लेफ्टिनेंट रामकेश, मनोज राजपूत, मिथलेश त्रिवेदी, प्रदीप दीक्षित, देवेंद्र गुप्ता, शिवमंगल प्रजापति, ओम प्रकाश पासवान, रमेश, सत्येंद्र त्रिपाठी ने कलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय की जमकर प्रशंसा की तो वहीं इस यात्रा को देश और समाज के लिए प्रेरणादायक जन चेतना की पहल बतलाया। इसी क्रम में नगर के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में इप्टा की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ लोक गायन और देश के मौजूदा सामाजिक परिवेश पर विचार साझा करते हुए राष्ट्रीय एकता और भाईचारे की भावना को जन-जन के बीच पहुंचाने की ज़रूरत पर बल दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत कुमार भारती, सुरेंद्र पांडे, कपूर कुमार गौतम, वीरेंद्र कुमार उमरी, शिवानी कुशवाहा, रजनी अहिरवार, अरविंद निरंजन, शिव नरेश त्रिपाठी, शहनाज परवीन एवं आशुतोष श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद रहे।

देर शाम स्लम एरिया स्थित सुमन शिक्षण नि:शुल्क फाउंडेशन परिसर में छत्तीसगढ़ के नाचा गम्मत कलाकारों एवं लिटिल इप्टा उरई द्वारा राज पप्पन के निर्देशन में ‘गांधी’ नाटक एवं जनगीतों की बेहतरीन प्रस्तुति की। नाटक में भाग लिया – कृष ,योगेश, देवांश, शिव, प्रिया, मुकेश, रक्षा, भूपेन्द्र, रोशन, दीपिका, रोशन ने। इस अवसर पर शिवांगी दीक्षित, अपर्णा पटेल, दीपक राजपूत, रूपाली, मोहित शर्मा, अभिनव शर्मा सहित सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।

ढाई आखर प्रेम राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा के छठें एवं समापन दिवस पर नगर की दो महान शख्सियतों को उनकी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में जत्थे के साथियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित। यात्रा का समापन स्वर्गीय धनीराम वर्मा के आवास पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में जत्थे में शामिल सभी साथियों को प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र ने अपने आवास पर रात्रिभोज एवं ढाई अक्षर प्रेम का प्रतीक गमछा ओढ़ा कर विदा किया।

6 दिन की लगातार पदयात्रा, विभिन्न गांवों, हाटों, बाज़ारों, नुक्कड़ो, क़स्बो में लगातार प्रस्तुतियों के प्रदर्शन के बाद भी जत्थे के सभी साथियों का जोश और उत्साह देखते बन रहा था। कहीं किसी के चेहरे पर थकावट के दूर-दूर तक कोई निशान नहीं। सबकी आंखों में चमक का एहसास साफ-साफ झलक रहा था। इस ऐतिहासिक और यादों में समा जाने वाले पल को सहारा दिया महान कथा शिल्पकार, शायर डॉ राही मासूम राजा की इन पंक्तियों ने –

इस सफर में नींद ऐसी खो गई
हम ना सोए रात थक कर सो गई

यात्रा में प्रदेश समन्वयक एवं राज्य महासचिव शहज़ाद रिज़वी, छत्तीसगढ़ इप्टा के प्रांतीय अध्यक्ष मणिमय मुखर्जी, स्थानीय यात्रा संयोजक देवेंद्र शुक्ला, उरई इप्टा के सचिव दीपेंद्र सिंह, राष्ट्रीय समिति सदस्य-राज पप्पन, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ सुभाष चन्द्रा, डॉ धर्मेंद्र कुमार, संजीव गुप्ता, संतोष, अमजद आलम, छत्तीसगढ़ की नाचा गम्मत शैली के कलाकार निसार अली, आलोक बेरिया, देवनारायण साहू, इप्टा लखनऊ के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, इच्छा शंकर, विपिन मिश्रा, वैभव शुक्ला, तन्मय, हर्षित शुक्ला, हनी खान, अंकित यादव, प्रदीप तिवारी एवं राहुल पांडे आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: शहज़ाद रिज़वी

Spread the love
%d bloggers like this: