हम हैं इसके मालिक हिंदुस्तान हमारा
ये है हमारी मिल्कियत, हिंदुस्तान हमारा
अजीमुल्ला खान यूसुफजई, जिन्हें दीवान अजीमुल्ला खान के नाम से भी जाना जाता है, को मराठा पेशवा नाना साहेब द्वितीय का सचिव और बाद में प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया था। अजीमुल्ला खान 1857 के भारतीय सैनिक विद्रोह में शामिल थे इसलिए उन्हें क्रांतिकारी अज़ीमुल्लहा खां भी कहा जाता है। उपरोक्त पंक्तियाँ उनके लिखे उस गीत से ली गई हैं जो 1857 के बाग़ी सैनिकों का गीत था और जिसे 1857 का कौमी तराना कहा जाता है।
चित्र: कुश कुमार